पनकी स्थित फैक्ट्री में काम करने वाले मशीन ऑपरेटर की गुरुवार रात अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिस पर फैक्ट्री के कर्मचारी देर रात उन्हें घर छोड़ गए। स्वजन उन्हेंं हैलट ले गए, जहां देर रात उनकी मौत हो गई। सुबह शव लेकर फैक्ट्री गेट पर पहुंचे स्वजन ने लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने हंगामा कर रहे स्वजनों को शांत कराया। फैक्ट्री मालिक द्वारा मुआवजा समेत अन्य भुगतान करने की बात पर दोनों पक्षों में समझौता हो गया।
पनकी नौरैयाखेड़ा निवासी 45 वर्षीय नवल किशोर तिलक नगर निवासी विजय अग्रवाल की पनकी इंडस्ट्रियल एरिया साइट नंबर एक स्थित आंचल पॉली पैक फैक्ट्री में मशीन ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थे। परिवार में पत्नी उॢमला दो बेटे व तीन बेटियां हैं। बेटे अवधेश ने बताया कि नाइट ड्यूटी के चलते पिता गुरुवार शाम फैक्ट्री के लिए निकले थे। रात करीब 10 बजे फैक्ट्री के दो कर्मचारी उनकी तबीयत खराब होने की बात कहकर उन्हेंं घर छोड़ गए। हालत बिगड़ती देख उन्हेंं लेकर हैलट अस्पताल गए, जहां देर रात उनकी मौत हो गई। शुक्रवार सुबह शव लेकर फैक्ट्री गेट पर पहुंचे स्वजन ने फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगा हंगामा करने लगे।
मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को नौकरी पर हुआ समझौता
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर स्वजनों को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन स्वजन 10 लाख रुपये मुआवजे की मांग पर अड़ गए। स्वजनों के बीच पहुंचे फैक्ट्री मालिक के अंतिम संस्कार के लिए 50 हजार रुपये, चार लाख की चेक, परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिए जाने के आश्वासन पर स्वजन शांत हुए। पनकी थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि फैक्ट्री मालिक से बात कर स्वजनों को उचित मुआवजा दिला दिया गया है। दोनों पक्षों में आपसी सहमति होने पर स्वजन शव लेकर वहां से चले गए ।