कानपुर के पुखरायां रेल हादसे के मास्टर माइंड शम्स—उल—होदा को नेपाल में गिरफ्तार किया गया है. नेशनल इनवेस्टिगेटिव एजेंसी (एनआईए) सूत्रों के हवाले से मिल रही ख़बरों के मुताबिक आईएसआई आतंकी होदा को दुबई से गिरफ्तार कर नेपाल में प्रत्यर्पित किया गया है. अब उसे भारत लाने की तैयारी की जा रही है.
फिलहाल, एनआईए, रॉ और सीबीआई की टीम आतंकी होदा से पूछताछ के लिए नेपाल पहुंच चुकी है. आतंकी शम्स—उल—होदा पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करता है और उसी के इशारे पर उसने दुबई में बैठकर पुखरायां रेल हादसे को अंजाम दिया जिसमें 150 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी.
बताया जा रहा है कि नेपाल और भारतीय जांच एजेंसियों के दबाव में ही उसे दुबई से काठमांडू प्रत्यर्पित किया गया है.
दरअसल नेपाल से गिरफ्तार ब्रिज किशोर गिरी के फोन से एक ऑडियो क्लिप मिला था. इस ऑडियो क्लिप से कानपुर रेल हादसे की साजिश का खुलासा हुआ था. इस ऑडियो क्लिप को नेपाल पुलिस ने एनआईए समेत अन्य जांच एजेंसियों को सौंप दिए हैं.
इस मामले में एनआईए ने हाल में तीन एफआईआर दर्ज की हैं. गिरफ्तार शम्स—उल—होदा अभी नेपाल पुलिस की गिरफ्त में है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal