कानपुर में सोना-चांदी के दामों में आई जबरदस्त गिरावट, जानें आज के नए रेट

भारतीय सर्राफा बाजार ने सोमवार यानि 31 अक्टूबर को सोना और चांदी के रेट्स जारी कर दिए हैं। दिवाली के एक सप्ताह बाद कानपुर में सोना और चांदी के दाम में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली। शनिवार को सोना 51800 प्रति दस ग्राम और चांदी 58800 प्रति किलो रही। सोमवार को सोना 51700 प्रति दस ग्राम और चांदी 58600 प्रति किलो रही।

आगरा में सोना के दाम में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है जबकि चांदी के रेट में कमी आई है। शनिवार को सोना 51900 प्रति दस ग्राम और चांदी 58850 प्रति किलो रही। सोमवार को सोना 52000 प्रति दस ग्राम और चांदी 58600 प्रति किलो रही। गोरखपुर में दो दिन बाद भी सोना और चांदी के रेट में कोई अंतर नहीं दिखा। शनिवार को सोना 52000 प्रति दस ग्राम और चांदी 58500 प्रति किलो रही। सोमवार को सोना 52000 प्रति दस ग्राम और चांदी 58500 प्रति किलो रही।  बरेली में दिवाली के एक सप्ताह बाद सोने के दाम तेजी देखने को मिली है हालांकि चांदी के रेट में कोई अंतर नहीं दिखा। शनिवार को सोना 51600  प्रति दस ग्राम और चांदी 58300 प्रति किलो रही। सोमवार को सोना 51900  प्रति दस ग्राम और चांदी 58300 प्रति किलो रही। सर्राफा बाजार के जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में सोने के दाम में उछाल देखने को मिल सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि आने वाले दिनों में त्योहार और शादियों का सीजन शुरू होने वाला है। 

जेवरात पर मेकिंग चार्ज कम तो सोने का रेट ज्यादा

एक शहर के अंदर भी सोना-चांदी के दो दुकानों में रेट का अंतर होता है। लेकिन कोई जेवर खरीदना हो तो मिला-जुलाकर ग्राहक का खर्च एक जैसा हो ही जाता है। दरअसल, जेवर पर सोना-चांदी के रेट के ऊपर मेकिंग चार्ज यानी बनाने का खर्चा लगता है। आप गौर करेंगे कि जिस दुकान में सोने का भाव कम होगा, वहां मेकिंग चार्ज 15-24 परसेंट तक ऊपर से लगता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com