मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सीसामऊ का नाला गंगा में गिरता था, इसके लिए कानपुर के लोगों को हमेशा मलाल रहता था कि कानपुर के कारण गंगा जी प्रदूषित हो रही है।

प्रधानमंत्री की प्रेरणा से नमामि गंगे परियोजना से जो काम हुआ है, उसका परिणाम है कि सीवर गिरने की जगह वहां आज सेल्फी प्वाइंट बन गया है। कानपुर में मां गंगा का पानी आचमन लायक हो गया है। सौभाग्य की बात है प्रधानमंत्री स्वयं इसकी समीक्षा करने कानपुर आ रहे हैं। वह प्रधानमंत्री के कानपुर आगमन की तैयारियों का जायजा लेने गुरुवार पूर्वाह्न आए थे।
उप्र के मुख्यमंत्री ने कहा कि कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी इस अवसर पर कानपुर की इस उपलब्धि और नमामि गंगे परियोजना के बेहतर परिणाम को अपनी आंखों से देखेंगे।
स्वभाविक रूप से मां गंगा के प्रति जो आस्था देश की है, उसको सम्मान देने के लिए प्रधानमंत्री ने नमामि गंगे मिशन को आगे बढ़ाया। आज उस मिशन के बेहतर परिणाम सामने आ रहे हैं, इस वर्ष के प्रारंभ प्रयागराज कुंभ उसका एक उदाहरण था। मुख्यमंत्री ने कहा नमामि गंगे परियोजना का परिणाम कानपुर में गंगाजी की निर्मलता और अविरलता का उदाहरण भी है। स्वाभाविक रूप से सभी राज्य, शहर और कस्बा इससे प्रेरणा लेगा, मैं प्रधानमंत्री मोदी जी का अभिनंदन करता हूं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal