कानपुर में भाई की डांट से क्षुब्ध होकर एक किशोर ने टंकी से कूदकर दी जान

बर्रा के जरौली में बड़े भाई की डांट से आहत 17 वर्षीय किशोर ने पानी की टंकी से कूद गया था। आसपास के लोग उसे गंभीर हालत में एलएलआर अस्पताल ले गए, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

जरौली फेस-2 निवासी फैक्ट्री कर्मी सुरेंद्र कुमार दीक्षित के परिवार में पत्नी अंजू, बेटे अंकुर दीक्षित और 17 वर्षीय प्रांशु उर्फ बेटू दीक्षित थे। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि बेटू  नशा करने लगा था। वह दिनभर घूमता रहता था। इस पर अंकुर उसे डांटता था। शुक्रवार सुबह भी उसे डांट दिया था। इसके बाद अंकुर अपने काम से चला गया। उसके जाने के बाद बेटू फिर घर से निकल गया। 

दोपहर को वह घर के पास पानी की टंकी के पास लोगों के साथ खड़ा था। तभी अचानक वह पानी की टंकी पर चढ़ा। जब तक लोग उसे पकड़ते वह कूद गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों से स्वजन और कंट्रोल रूम पर सूचना दी और नौबस्ता स्थित निजी अस्पताल ले गए, जहां से उसे एलएलआर अस्पताल रेफर कर दिया। वहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी दीनानाथ मिश्रा ने बताया कि घटना की जानकारी पर पुलिस अस्पताल पहुंच गई थी। पंचायतनामा भरवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com