बर्रा में कालोनी पर कब्जे के विवाद को लेकर ठेकेदार सुनील सिंह यादव की हत्या के मामले में देर रात फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया। टीम ने हत्या में प्रयुक्त खून से सनी ईंट बरामद की है। हत्या के आरोपित किराएदारों सोनू व मोनू ने पूछताछ में बताया था कि सिर पर ईंट से हमला करने के बाद गला घोंटा था। पहचान मिटाने के लिए हत्या के बाद ईंट से चेहरा कुचला और कपड़े उतार लिए थे। वहीं टीम को बेंजाडीन टेस्ट में फर्श पर खून के धब्बे मिले हैं।
गुरुवार देर रात करीब 1.30 बजे फॉरेंसिक टीम थाने आई थी। यहां से चौकी प्रभारी जनता नगर प्रमोद कुमार के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई। टीम ने दो घंटे तक घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त ईंट बरामदे के बाहर से बरामद की। यहां के बाद टीम वापस थाने आई। जहां टीम ने आरोपितों के फिंगर प्रिंट लिए।
पुलिस ने शुरू कराया सर्च अभियान
बर्रा और बिधनू पुलिस ने ठेकेदार सुनील के कपड़े बरामदगी के लिए बर्रा चार स्थित नाले में सर्च शुरू कराया है। पुलिस ने गोताखोर और सफाई कॢमयों की टीम लगाई है। आरोपितों ने सीमेंट की बोरी में कपड़े भरकर फेकने की जानकारी दी थी, जिस पर पुलिस ने सर्च अभियान शुरू कराया।
आरोपितों की मां-पिता और पत्नी के मुकदमे में बढ़ेंगे नाम
पुलिस ने बताया कि दर्ज अपहरण के मुकदमे में हत्या और साजिश में शामिल होकर सुबूत मिटाने की धाराएं बढ़ाई हैं। मुकदमे में आरोपितों के पिता रामकुमार वर्मा, मां चुन्नी देवी व सोनू की पत्नी केसरी देवी के नाम भी बढ़ाए जाएंगे। जल्द ही अन्य आरोपितों की भी गिरफ्तारी की जाएगी।