कानपुर में एक बार फिर मौसम बदला चार डिग्री पर पारा पहुंचने से ठंड में इजाफा…

पहाड़ों से निकलकर मैदानी क्षेत्रों को ठंडा करने वाली सर्द हवाओं से हाड़ कांपने लगे हैं। तीर की तरह चुभने वाली ये हवाएं मुसीबत बनी हुई हैं। रविवार सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थमी रही। हाईवे और एक्सप्रेस-वे पर वाहन रेंगते नजर आया। वहीं बदले मौसम में ठंड ने भी अपने तेवर दिखाए और सर्द हवाओं ने गलन का एहसास कराया।

शनिवार की सुबह हल्के बादल छाए थे और दिन तेज धूप निकलने से ठंड में कुछ राहत मिली थी लेकिन रविवार की सुबह घना कोहरे ने मौसम का मिजाज बदल दिया। तेज सर्द हवाओं ने गलन का एहसास कराया। शनिवार को न्यूनतम तापमान 4.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम रहा। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) के मौसम विभाग के अनुसार 14 जनवरी तक बादल छाए रहने की संभावना है। इस दौरान हवा की गति तेज रहेगी, जिससे गलन और बढ़ेगी।

उधर, सुबह कोहरा छाये रहने से सड़कों पर सन्नाटा रहा। हाईवे पर वाहन रेंगते नजर आए तो कुछ चालकों ने वाहनों को खड़ा कर दिया। सर्द हवा की तेज रफ्तार ने गलन बढ़ा दी। हालत यह हो गई कि ठंड से बचने के लिए राहगीर जगह जगह अलावा तापते रहे, वहीं वाहन सवारों ने रास्ते में गर्म चाय की चुस्कियां लेकर ठंड से बचने का प्रयास किया।

ठंड में जमीं नसें, सात की मौत

बीते शनिवार को हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक से सात लोग कालकलवित हो गये। डॉक्टरों ने बताया कि ठंड में पानी कम पीने व दिल-दिमाग की नसों में ब्लॉकेज से ये मौते हुईं हैं। छावनी क्षेत्र के रहने वाले 52 वर्षीय शहाब खां को शुक्रवार देर रात बेचैनी महसूस होने पर स्वजन लालबंगला के नर्सिंग होम ले गए। वहां डॉक्टर ने हार्ट अटैक पडऩे की बात कहते हुए लक्ष्मीपत सिंहानिया हृदय रोग संस्थान रेफर कर दिया। शनिवार भोर हृदय रोग संस्थान की इमरजेंसी में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसी तरह जाजमऊ के 62 वर्षीय मोईनुद्दीन अंसारी, गोविंद नगर निवासी 65 वर्षीय दलबीर सिंह और कन्नौज निवासी 45 वर्षीय रजनी शाक्य को हार्ट अटैक से हृदय रोग संस्थान में मौत हो गयी। हृदय रोग अस्पताल की इमरजेंसी में 23 गंभीर मरीज भर्ती हुए हैं। इसी तरह बर्रा-2 निवासी 60 वर्षीय कामिनी वर्मा सुबह टहल कर आईं तो बेहोश हो गईं। स्वजन उन्हें एलएलआर अस्पताल (हैलट) की इमरजेंसी लेकर आए, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। श्याम नगर निवासी 48 वर्षीय रोशनी और ग्वालटोली निवासी 50 बाबूलाल को बेहोशी की हालत में शनिवार सुबह हैलट इमरजेंसी लाए गए। डॉक्टरों ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया। हैलट इमरजेंसी में देर शाम तक 9 गंभीर मरीज भर्ती हुए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com