कानपुर के नवाबगंज कटरी क्षेत्र में इन दिनों तेंदुआ की है दहशत, वन विभाग ने लोगों को सतर्क रहने का दिया निर्देश…

नवाबगंज के कटरी क्षेत्र के भगवानदीन का पुरवा एवं अन्य आसपास के क्षेत्र में तेंदुआ होने की आशंका से ग्रामीण 14 घंटे से दहशत में हैं। वन विभाग की 9 सदस्यीय कर्मचारियों की टीम कटरी क्षेत्र के 10 किमी के एरिया में शुक्रवार से सर्च अभियान चला रही है।

शनिवार सुबह चार बजे से  कर्मचारी तलाश में जुट गए। कटरी क्षेत्र के जंगल में कर्मचारी घंटों तेंदुआ की तलाश में चप्पे चप्पे पर नजर रखे रहे। आरएफओ लल्लू सिंह ने बताया कि शुक्रवार दोपहर ग्रामीणों ने पुलिस व वन विभाग को सूचना दी कि तेंदुआ गांव में घूमकर मवेशियों को शिकार बना रहा है। इस सूचना पर एसीपी स्वरूप नगर बृज नारायण सिंह, एसीएम छह वान्या सिंह थाने के फोर्स व प्रभागीय वन अधिकारी अरविंद यादव के निर्देशन में टीम ने मौके पर पहुंचकर  हालात का जायजा लिया। उन्होंने ग्रामीणों से संवाद करके उनको सतर्क रहने को कहा। प्रभागीय वन अधिकारी अरविंद यादव ने बताया कि दोपहर में सूचना मिली थी कि कटरी क्षेत्र में तेंदुआ ने एक बछड़े को शिकार बना लिया है।

इस सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पदचिह्न ढूंढने शुरू किये हैं। शनिवार दोपहर तक तलाश जारी रही लेकिन सफलता नहीं मिली। पहली बार कटरी क्षेत्र में तेंदुआ आने का पता चला है। टीम तलाश में जुटी है और ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com