डायवर्टीकुलिटिस नामक बीमारी से पीड़ित होने के कारण मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री तनुजा को सर्जरी से गुजरना पड़ा है. उनके सफल सर्जरी मुंबई के लीलावती अस्पताल में हुई है,

और अस्पताल के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा है कि सर्जरी के बाद तनुजा की हालत बेहतर है और उम्मीद की जा रही है कि उन्हें एक सप्ताह तक के लिए अस्पताल में ही रहना पड़ेगा. डायवर्टीक्यूलिटिस पाचन तंत्र से जुड़ी बीमारी है, जिसमें कि डायवर्टीकुला नामक छोटे पाउचों में सूजन या संक्रमण हो जाता है और जो कि आंतों की दीवारों पर विकसित होने लगते हैं. पेट में दर्द होने की शिकायत के चलते 75 वर्षीय अभिनेत्री को मंगलवार को अस्पताल में दाखिल कराया गया था. दो दिन पहले ही काजोल के ससुर व बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिजेंडरी एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन का लगभग 77 साल की उम्र में निधन हो गया था. तनुजा, ‘पितृऋण’, ‘ए डेथ इन द गूंज’, ‘आरंभ’ और ‘सोनार पाहाड़’ जैसे प्रोजेक्ट्स में दिखें थी. वाहन तनुजा ‘मेमदीदी’, ‘चांद और सूरज’, ‘बहारें फिर भी आएंगी’, ‘ज्वेल थीफ’, ‘नई रोशनी’ , ‘जीने की राह’, ‘हाथी मेरे साथी’, ‘अनुभव’, ‘मेरे जीवन साथी’ और ‘दो चोर’ जैसी फिल्मों के लिए भी फेमस है.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
