इन दिनों बॉलीवुड में स्टार्स की तबियत ठीक नहीं चल रही है. ऐसे में बॉलीवुड की गुजरे जमाने की मशहूर अदाकारा तनुजा भी इन दिनों कुछ सही नहीं है. उन्हें बीते बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनका डाइवर्टीक्युलिटिस नामक बीमारी के उपचार के लिए ऑपरेशन होगा तनुजा (75) को शहर के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया और वह इस समय वहीं एडमिट हैं. अभिनेत्री का डाइवर्टीक्युलिटिस का ऑपरेशन किया जाएगा और इस बीमारी में पाचन तंत्र के छोटे पाउचों में सूजन या संक्रमण हो जाता है.

बीते दिनों ही तनुजा की बेटी अभिनेत्री काजोल अस्पताल में अपनी मां का हाल-चाल जानने आईं और वहां से उनकी तस्वीरें वायरल हो गई. दो दिन पहले काजोल के ससुर एक्शन निर्देशक वीरू देवगन का निधन हो गया था और तनुजा ने ‘ज्वेल थीफ’, ‘हाथी मेरे साथी’, ‘दो चोर’ जैसी मशहूर फिल्मों में काम किया है जहाँ उन्हें खूब पसंद किया गया था. तनूजा काफी समय से बीमार थी लेकिन नॉर्मली और अब उन्हें अस्पताल में एडमिट होना पड़ा है. काजोल अपने ससुर के बहुत करीब थीं और वह उनके निधन के बाद खूब फूट-फूटकर रोईं थीं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal