कांग्रेस में मतभेद महाभियोग को लेकर !

नई दिल्ली : भारत के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग लाने की तैयारी के बीच खबर आई है कि कांग्रेस ने इस मामले में अपने कदम पीछे खिंच लिए हैं . लोकसभा में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि अब ये मुद्दा बंद हो गया है,हम ऐसा कुछ नहीं कर रहे हैं.जबकि कांग्रेस लीगल सेल के प्रमुख और सांसद विवेक तनखा ने कहा है कि महाभियोग को लेकर पार्टी ने अभी कोई फैसला नहीं किया है.

एक अख़बार के अनुसार मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अब ये मुद्दा बंद हो गया है, हमने लोकसभा में कभी इस बात को नहीं उठाया. उन्होंने कहा कि हालांकि इस बात को लेकर राज्यसभा में चर्चाएं थीं, लेकिन अब वहां पर भी ऐसा नहीं हो रहा है. बता दें कि इसके पहले खबरें थीं कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आज़ाद ने करीब 60 सांसदों का समर्थन हासिल कर चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग लाने कीआगे की तैयारी कर रहे थे.इनमें कांग्रेस के अलावा लेफ्ट, सपा, बसपा, एनसीपी जैसी पार्टियां शामिल थी.

जबकि सूत्रों से पता चला है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य अहमद पटेल चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाए जाने के पक्ष में नहीं हैं. यह बात उन्होंने राहुल गाँधी को बता दी है . दरअसल कांग्रेस यह कदम उठाने से पहले उससे जुड़े सभी राजनीतिक लाभ -हानि पर विचार कर रही है.जबकि इसके विपरीत कांग्रेस लीगल सेल के प्रमुख और सांसद विवेक तनखा ने भी कहा है कि महाभियोग को लेकर पार्टी ने अभी कोई फैसला नहीं किया है.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com