कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा- लोगों के मन की बात भी सुनें पीएम मोदी
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा- लोगों के मन की बात भी सुनें पीएम मोदी

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा- लोगों के मन की बात भी सुनें पीएम मोदी

देहरादून: नगर निगम सभागार में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह एनएसयूआइ के पहले प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने भाजपा शासित केंद्र और राज्य सरकारों पर जमकर निशाना साधा। प्रीतम सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार साल से अपने मन की बात देशवासियों को सुना रहे हैं। लेकिन, अब जबकि लोकसभा चुनाव को साल भर बाकी है, ऐसे में वो लोगों के मन की बात भी सुनें, तो उनके लिए बेहतर होगा।

इसके अलावा उन्होंने प्रदेश की डबल इंजन सरकार को भी आड़े हाथों लेते हुए हर मोर्चे पर विफल बताया। कहा कि नोटबंदी और जीएसटी से परेशान प्रदेश के ट्रांसपोर्टर आत्महत्या को मजबूर हो रहे हैं और मुख्यमंत्री कहते हैं कि सूबे में आत्महत्या फैशन बन गया है। यह असंवेदनशीलता की हद है।

उन्होंने कहा कि देश के युवाओं को अच्छे दिन का सपना दिखाने वाली मोदी सरकार बताए कि अच्छे दिन कब आएंगे। इस दौरान उन्होंने एसएसयूआइ कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि निकाय चुनाव में उनकी भूमिका अहम है। वो केंद्र और राज्य सरकार की नाकामी जनता के बीच लेकर जाएं, तभी जनता को महंगाई और बेरोजगारी से मुक्ति मिल पाएगी। उन्होंने सम्मेलन में युवाओं की कम उपस्थिति पर हिदायत दी कि देहरादून में प्रदेश का सबसे बड़ा डीएवी कॉलेज है, इसलिए कोशिश होनी चाहिए कि अधिक से अधिक युवा कांग्रेस की विचारधारा से जुड़ें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com