पूर्वी लद्दाख में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प (Ladakh Clash) में 20 भारतीय सैनिकों के जान गंवाने की घटना के बाद भी देश में सियासी आरोपों-प्रत्यारोपों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लद्दाख घटना को लेकर इशारों-इशारों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की चुप्पी को लेकर सवाल उठाया था. उन्होंने घटना में जान गंवाने वाले सैनिकों को सेल्यूट करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री आप चुप क्यों है, हम सब और पूरा देश आपके साथ है.
अब कांग्रेस के ही रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने एक ट्वीट करके रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnarh Singh) पर निशाना साधा है. सुरजेवाला ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘@rajnathsingh जी, चीन का नाम तक लिखने से भी क्या डर है? और हमारे कितने सैनिक शहीद हुए हैं? आप ये क्यों नही बता रहे? क्या चीन ने हमारे सैनिक अगवा किए हैं? गुमराह मत करें, सामने आ जबाब दें.#WeakestPMModi’
और हाँ @rajnathsingh जी,
चीन का नाम तक लिखने से भी क्या डर है?
और हमारे कितने सैनिक शहीद हुए हैं?
आप ये क्यों नही बता रहे?
क्या चीन ने हमारे सैनिक अगवा किए हैं?
गुमराह मत करें, सामने आ जबाब दें।#WeakestPMModi https://t.co/kOhqxICMzt
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) June 17, 2020
गौरतलब है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लद्दाख झड़प को लेकरर एक ट्वीट करते हुए भारतीय सैनिकों के शौर्य की सराहना की थी. उन्होंने ट्वीट में कहा, “गालवान में सैनिकों का ‘बलिदान’ गहरा विचलित करने वाला है. हमारे सैनिकों ने अनुकरणीय साहस और वीरता दिखाते हुए अपना कर्तव्य निभाया और भारतीय सेना की सर्वोच्च परंपराओं का निर्वाह करते हुए अपनी जान कुर्बान कर दी.”
लद्दाख में हिंसक झड़प उस समय शुरू हुइ जब भारतीय सैनिक सीमा के भारत की तरफ चीनी सैनिकों द्वारा लगाए गए टेंट को हटाने गए थे. चीन ने 6 जून को दोनों पक्षों के लेफ्टिनेंट जनरल-रैंक के अधिकारियों के बीच बातचीत के बाद इस टेंट को हटाने पर सहमति जताई थी. सूत्रों ने कहा कि चीनी सैनिकों द्वारा भारतीय कर्नल बीएल संतोष बाबू को निशाना बनाने के बाद एक शारीरिक संघर्ष छिड़ गया और दोनों पक्षों के बीच डंडों, पत्थरों और रॉड का जमकर इस्तेमाल हुआ था.