कांग्रेस के नए प्रेसिडेंट राहुल गांधी की अध्यक्षता में पहली कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक शुक्रवार को दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय पर शुरू हो चुकी है। बैठक में हिस्सा लेने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत पार्टी के बड़े नेता पहुंच चुके हैं।
यह बैठक ऐसे वक्त पर हो रही है जब एक दन पहले ही सीबीआई की विशेष अदालत ने 2 जी घोटाले के सभी मुख्य आरोपियों को बरी कर दिया है। ऐसा माना जा रहा है इस बैठक के दौरान देश की वर्तमान राजनीतिक स्थिति और गुजरात में पार्टी के दमदार प्रदर्शन के आगामी चुनावों में पड़नेवाले असर पर चर्चा हो सकती है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में 2 जी स्कैम में आए अदालती फैसले पर भी चर्चा होगी।
2 जी घोटाले के यूपीए पर लगे आरोप के बाद मनमोहन सिंह सरकार की इसकी बड़ी कीमत चुकनी पड़ी थी और 2014 के लोकसभा चुनाव में सत्ता से बाहर हो गई थी।