कल दोपहर बाद जारी होगा मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट

बिहार बोर्ड  10वीं मैट्रिक की परीक्षा का रिजल्ट कल दोपहर बाद जारी करेगा। अध्यक्ष ने बताया कि रिजल्ट कल जारी किया जाएगा। बता दें कि कई खबरों में रिजल्ट आज या कल जारी होने की बात कही जा रही थी। लेकिन बोर्ड ने  तारीख तय नहीं किया था।

बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किया जाएगा। बिहार बोर्ड की मैट्रिक (Bihar Matric) परीक्षा में इस साल 16 लाख 60 हजार छात्र शामिल हुए थे।

इस साल का रिजल्ट पिछले साल से बेहतर होने की उम्मीद है। इस साल बिहार बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट भी पिछले साल से काफी बेहतर रहा है। इतना ही नहीं बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट मार्च में जारी कर इतिहास भी रचा है। बिहार बोर्ड इस साल सबसे पहले रिजल्ट जारी करने वाला बोर्ड बन चुका है।

12वीं की परीक्षा में इस साल 79.76 फीसदी  स्टूडेंट्स  पास हुए हैं। बता दें कि इस बार बिहार बोर्ड ने रजिस्ट्रेशन से लेकर बोर्ड फॉर्म भरने की सभी प्रक्रिया ऑनलाइन कराई थी और रिजल्ट भी अॉनलाइन प्रकाशित किया गया।साथ ही परीक्षा में नकल रोकने के लिए बोर्ड ने कई सख्त कदम भी उठाए थे।

BSEB 10th Result 2019 ऐसे कर पाएंगे चेक

स्टेप 1: स्टूडेंट्स रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2: वेबसाइट पर 10वीं के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अपना रॉल नंबर और रॉल कोड सबमिट करें।

स्टेप 4: 10वीं का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

स्टेप 5:आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले सकते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com