कांग्रेस कल यानि 28 दिसंबर को अपने स्थापना दिवस पर देशभर में फ्लैग मार्च निकालेगी। कांग्रेस पार्टी इस फ्लैग मार्च के जरिए अपने ‘संविधान बचाओ-भारत बचाओ’ संदेश को लोगों तक पहुंचाने की कोशिश करेगी।

फ्लैग मार्च निकालने का निर्णय नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ देशभर में बड़े पैमाने पर विरोध के बीच आया है, जिसका कांग्रेस विरोध कर रही है।
कांग्रेस के महासचिव, संगठन के सी वेणुगोपाल ने बताया कि पार्टी 28 दिसंबर(शनिवार) को सुबह 9:30 बजे एआईसीसी मुख्यालय में अपना झंडा फहराकर स्थापना दिवस मनाएगी।
उन्होंने कहा कि संबंधित राज्य की राजधानियों में प्रथागत ध्वज फहराने के अलावा, प्रदेश कांग्रेस समितियों के अध्यक्ष संविधान बचाओ-भारत बचाओ का संदेश लेकर फ्लैग मार्च करेंगे।
वेणुगोपाल ने बताया कि वे इस उद्देश्य के लिए आयोजित सार्वजनिक बैठकों में अपनी संबंधित भाषाओं में संविधान की प्रस्तावना भी पढ़ेंगे। बता दें, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ गुवाहाटी में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal