नई दिल्ली शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ टीजर रिलीज होने के दिन से ही सुर्खियों में थी। शाहरुख खान एक बार फिर एक बार धमाकेदार रोल में वापसी कर रहे हैं।25 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म रईस पर खतरा मंडरा रहा है। फिल्म के एक सीन पर लखनऊ के शिया समुदाय ने आपत्ति दर्ज कराई है। बड़े इमामबाड़े के सामने इकबाल जाफरी, सुनील सिंह और मौलाना कल्बे जव्वाद के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में कहा गया है कि फिल्म के ट्रेलर के एक सीन में शाहरुख ने अलम-ए-मुबारक की तौहीन की है। अभियान का हिस्सा बने सुनील सिंह के मुताबिक “गलत चीज का विरोध सभी को करना चाहिए।
कल्बे जव्वाद ने दी शाहरुख को चेतावनी,फिल्म ‘रईस’ से ये सीन हटा लें वरना…
इसमें धर्म आड़े नहीं आना चाहिए, फिर चाहे कोई स्टार ही क्यों ना हो? ट्रेलर में दिखाए गए सीन को लेकर मौलाना कल्बे जव्वाद ने इस तरह से इमाम साहब का अपमान स्वीकार ना करने की बात कही।उनका कहना है कि सीन को फिल्म से हटाया जाना चाहिए। मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में फिल्म का विरोध किया जाएगा।
जौनपुर में रईस’ के खिलाफ केस दर्ज
जौनपुर में सिविल जज धनंजय कुमार मिश्र की अदालत में फिल्म के निर्माता, निर्देशक, अभिनेता और सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष के खिलाफ परिवाद पत्र भी दाखिल किया गया है। कोर्ट ने इसे संज्ञान में लेते हुए सुनवाई के लिए 19 दिसंबर की तारीख तय की है।
फिल्म रईस के एक सीन में शाहरुख ‘मुहर्रम’ के माह में मातम के जुलूस का हिस्सा बनते हैं। इसी सीन के बाद शाहरुख छतों पर कूदते नजर आते हैं। इस दौरान वह अलम-ए-मुबारक के ऊपर से कूद रहे है। इसी सीन को शिया समुदाय में तौहीन माना गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal