कर्नाटक में अलर्ट, JN.1-वैरिएंट के 34 मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

कर्नाटक में JN.1-वैरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कर्नाटक सरकार ने JN.1-वैरिएंट के बढ़ते केसों को देखते हुए अलर्ट जारी किया है। हालांकि, स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव कहना है कि इस वैरिएंट से डरने की जरूरत नहीं है।

JN.1-वैरिएंट के 34 मामले मिले

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने कहा कि राज्य में जेएन.1 वैरिएंट के 34 मामले सामने आए हैं, लेकिन हमारी सरकार इसे लेकर पूरी तरह से अलर्ट है। उन्होंने कहा कि जेएन.1 वैरिएंट खतरनाक नहीं है और इससे डरने की जरूरत नहीं है।

कर्नाटक में 430 है एक्टिव मामले

स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि कोरोना के 430 एक्टिव मामले हैं, जिनमें से 400 मरीज होम आइसोलेशन में हैं और बाकी अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने कहा कि करीब 7 से 8 मरीज आईसीयू में हैं। अधिकांश मामले बेंगलुरु में मिले हैं।

30,000 वैक्सीन खरीदेगी कर्नाटक सरकार

इसके साथ ही उन्होंने लोगों से कोरोना के नियमों का पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों को वैक्सीन का बूस्टर डोज दिया जाएगा। हम लगभग 30,000 वैक्सीन खरीद रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार स्वास्थ्य कर्मियों को एंटी-फ्लू वैक्सीन देगी।

कोविड-19 को लेकर स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक

बता दें कि बेंगलुरु में स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव की अध्यक्षता में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए कैबिनेट उप-समिति की बैठक हुई थी। इस बैठक में कोविड-19 से नियमों को कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिया गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com