भारतीय जनता पार्टी ने दिवंगत केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार की पत्नी तेजस्विनी को कर्नाटक राज्य भाजपा का उपाध्यक्ष बनाया है. पिछले साल नवंबर में अनंत कुमार के निधन के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि अनंत की पत्नी तेजस्विनी को उनकी सीट से लोकसभा मैदान में उतारा जाएगा. हालांकि, भाजपा ने तेजस्विनी की बजाय 28 साल के तेजस्वी सूर्या को बेंगलुरु साउथ से टिकट दे दिया.
दिवंगत अनंत कुमार बेंगलुरु साउथ सीट पर 1996 से लेकर 2014 तक लगातार यहां से सांसद थे. 2014 में उन्होंने इस सीट से नंदन नीलेकणी को हराया था. अनंत की पत्नी तेजस्विनी एयरोस्पेस इंजीनियर हैं. इसके साथ ही अदम्य चेतना नामक एनजीओ भी चलाती हैं. अपने एनजीओ के कारण तेजस्विनी बेंगलुरु साउथ सीट में काफी चर्चित हैं. राजनीतिक तौर पर तेजस्विनी को राज्य भाजपा प्रमुख बीएस येदियुरप्पा का भी समर्थन है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal