मशहूर डायरेक्टर कर्नल राज कपूर का 87 साल की उम्र में निधन हो गया है
मशहूर डायरेक्टर कर्नल राज कपूर का निधन हो गया है. 11 अप्रैल को दिल्ली में 87 साल की उम्र में कर्नल राज कपूर ने आखिरी सांस ली. उनके निधन की दुखद खबर उनकी बेटी रिताम्भरा में फेसबुक पर शेयर की है. बताया जा रहा है कि उनका अंतिम संस्कार लोधी ऑडियटोरियम में किया गया.
कर्नल राज कपूर ने सुपस्टार शाहरुख खान को पहला एक्टिंग ब्रेक दिया था.कर्नल राज कपूर ने टेलीविजन सीरियल ‘फौजी’ में शाहरुख खान को साइन किया था. यहीं से शाहरुख का एक्टिंग सफर और किंग खान बनने का सफर शुरू हुआ था. हालांकि कर्नल राज कपूर ने कभी से ये नहीं माना कि शाहरुख का सुपरस्टार बनाने के पीछे उनका हाथ रहा है.
कर्नल राज कपूर कहा करते थे कि कर्नल राज कहते थे कि शाहरुख को उनके पेरेंट्स ने बनाया था. उन्होंने तो बस एक सही एक्टर को सही काम दिया था. आपको बता दें कि आर्मी से रिटायर होने के बाद कर्नल राज कपूर ओशो के शिष्य बन गए थे. इसके बाद में वो फिल्मों में काम करने मुंबई आए थे.
उन्होंने कई टीवी सीरियल प्रोड्यूस किए साथ ही विज्ञापन भी बनाए. कुछ टाइम पहले उन्होंने ‘वेन शिवा स्माइल्स’ नाम की एक नॉवेल भी पब्लिश की थी.एक इंटरव्यू में कर्नल राज कपूर ने शारुख खान के बारे में बात करते हुए बताया था, “मुझे आज भी याद है गौतम नगर का एक दुबला-पतला सा लड़का मेरे घर आया था.कहीं से उसे जानकारी मिली थी कि मैं एक शो बना रहा हूं. उसने आते ही कहा कि वो एक्टिंग करना चाहता है मैं उसके कॉन्फीडेंस से प्रभावित था.
मैंने उसे ऑडिशन के लिए बुलाया था और अपने साथ दौड़ लगवाई थी.”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal