करगिल विजय दिवस पर मैं बहादुर जवानों को सलाम करता हूं जिन्होंने देश के लिए शहादत दी: अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा

26 जुलाई देश में करगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह गर्व का वो दिन है जब 1999 में लंबी लड़ाई के बाद भारत ने पाक‍िस्तान पर फतह हास‍िल कर ली थी. भारत-पाक‍िस्तान के इस युद्ध में कई जवानों की शहादत भी शामिल है. उन वीर जवानों को याद करते हुए रणदीप हुड्डा, तापसी पन्नू समेत तमाम बॉलीवुड सेलेब्स ने उन्हें श्रद्धांजल‍ि दी है.

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘आज करगिल विजय दिवस पर मैं उन तमाम बहादुर जवानों को सलाम करता हूं जिन्होंने आज तक लगातार स्वार्थहीन शहादत दी हैं, और PVC कैप्टन विक्रम बत्रा को भी सलाम जिन्होंने राष्ट्र को बचाने के लिए अपनी जिंदगी दांव पर लगा दी, जय हिंद’. बता दें सिद्धार्थ जल्द ही कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक ‘शेरशाह’ फिल्म में नजर आएंगे.

तापसी पन्नू ने भी 21 साल पहले इस जंग में शहीद जवानों को श्रद्धांजल‍ि दी है. उन्होंने लिखा- ’21 साल और अब भी यादें ताजा है. टीवी के सामने घंटों बैठकर ये देखना क‍ि युद्ध खत्म हुआ या नहीं, ये जानने को उत्सुक क‍ि हमारे सैनिक सुरक्ष‍ित हैं या नहीं, हम अपनी जमीन को मुक्त करवा पाए या नहीं. और जो नतीजा मिला वो थी जीत और शहीदों के पर‍िवारों का कभी ना भरने वाला नुकसान’.

एक्टर रणदीप हुड्डा ने करगिल वार मेमोरियल से तस्वीरें साझा करते हुए लिखा- ‘शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मिटने वालों का यही बाकी निशान होगा करगिल वार मेमोरियल- जरुर देखें’.

एक्ट्रेस निमरत कौर ने लिखा- ‘प्रार्थनाएं और बस ख्याल उन साहसी दिलों के लिए जिन्होंने हमारी जिंदगी और बॉर्डर सुरक्ष‍ित रखने के लिए अपनी जिंदगी कुर्बान कर दी, भारत इसे कभी भूल नहीं पाएगा’.

जाह्नवी कपूर ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रियल लाइफ गुंजन सक्सेना का वीड‍ियो क्ल‍िप शेयर किया है. बता दें जाह्नवी कपूर जल्द ही गुंजन सक्सेना की बायोप‍िक में नजर आएंगी. गुंजन सक्सेना भारतीय वायुसेना की वो पायलट हैं जिन्होंने करगिल युद्ध में जांबाजी से लड़ाई में हिस्सा ल‍िया था. फिल्म के दूसरे कास्ट विनीत सिंह, अंगद बेदी ने भी इंस्टा स्टोरी पर फोटो शेयर की है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com