दिल देने और लेने के मामले में सिर्फ लड़के ही आगे नहीं होते, बल्कि लड़कियां उनसे कई गुना आगे होती हैं. आपको पता भी नहीं चल पाएगा और वो आपके बॉयफ्रेंड पर अपनी आँखें सेक लेती हैं. कॉलेज की लड़कियां इस मामले में सबसे आगे होती हैं. कॉलेज की लड़कियों के पास करने को कुछ नहीं होता. कॉलेज के ३ साल वो सिर्फ मस्ती करती हैं. किस हैंडसम लड़के से उनकी दोस्ती हो जाए और वो प्यार में बदल जाए, इसके बारे में वो सोचती रहती हैं. किस लड़की का बॉयफ्रेंड सबसे हैंडसम है, इसपर भी उनकी निगाह होती है.
सबके सामने इस ये लड़कियां जताती कुछ और हिना उर मौका मिलते ही करती कुछ और हैं. आपके साथ पहले हाथ बढ़ाकर दोस्ती करना चाहेंगी फिर ऐसा कुछ करेंगी की आप उनका नंबर ले लेंगे. फिर वो आपके गुड मोर्निंग का इंतज़ार करेंगी. जैसे ही आप उन्हें सुबह एक मैसेज भेजते हैं वो आपको स्माइली के साथ गुड मोर्निंग बोलती हैं.
इसके बाद वो आपको कोई रिप्लाई नहीं करती. बस उनका पूरा ध्यान रहता है कि वो अपनी dp में वो फोटो लगाएं जिसमें आपकी गर्लफ्रेंड उनके साथ हो. इससे सबसे पहले तो वो ये जाताना चाहेंगी कि दोनों में कितनी दोस्ती है. अंदर ही अंदर वो ये सोच कर रखती हैं कि वाही फोटो dp बनाएंगी जिसमें वो सुंदर और आपकी गर्लफ्रेंड बेकार दिख रही हो या कम सुंदर. फिर आप उनकी फोटो की तारीफ करते हैं और सिलसिला शुरू होता है.
कई बार तो ये लड़कियां लड़कों की गर्लफ्रेंड के सामने ही वो सबकुछ कह देती हैं, जो आप कभी सपने में भी नहीं सोचते. वो आपको आपकी गर्लफ्रेंड के सामने हैंडसम बोल देंगी. आपके साथ फोटो खिंचवा लेंगी और तो और आपको ये भी ताना मारेंगी कि कभी अपनी गर्लफ्रेंड का साथ छोड़ आप उनके साथ कॉफ़ी पीने जाएं. इन सबके बाद इतना तेज़ से हँसेंगी कि आप सोचेंगे ये मज़ाक था. आपकी गर्लफ्रेंड भी कुछ ऐसा ही सोचेगी.
कॉलेज की लड़कियां इसका सबसे ज्यादा फायदा तब उठती हैं जब आपकी गर्लफ्रेंड उस दिन कॉलेज नहीं आती. उस दिन वो पूरा दिन आपके साथ रहेंगी और इतनी अच्छी बातें करेंगी कि आप उनसे इम्प्रेस हो ही जाएंगे. ये सब यूँ होता है कि आपको पता भी नहीं चलेगा. तो हुज़ूर अब से ये मत सोचिएगा कि केवल आप ही अपनी गर्लफ्रेंड पर डोरे डाल सकते हैं, उधर आपकी गर्लफ्रेंड भी अब स्मार्ट हो गई है.