कम कीमत में गूगल देंगा बड़ा तोहफा, लॉन्च करेगा पिक्सल 3ए, पिक्सल 3ए एक्सएल

कम कीमत में गूगल देंगा बड़ा तोहफा, लॉन्च करेगा पिक्सल 3ए, पिक्सल 3ए एक्सएल

गूगल पिक्सल के फैन्स की संख्या भी कम नहीं है। पिछले साल गूगल ने पिक्सल सीरीज को आगे बढ़ाते हुए पिक्सल 3 और पिक्सल 3एक्सएल लॉन्च किए थे, वहीं अब गूगल पिक्सल 3 के सस्ते वेरियंट को लेकर लगातार खबरें आ रही हैं। कुछ दिन पहले एक रिपोर्ट आई थी जिसमें दावा किया गया था कि गूगल पिक्सल 3 का लाइट वर्जन कम कीमत में पेश कर सकता है, वहीं अब खबर है कि गूगल पिक्सल 3 के सस्ते वेरियंट को पिक्सल 3ए और पिक्सल 3ए एक्सएल के नाम से लॉन्च करेगा।कम कीमत में गूगल देंगा बड़ा तोहफा, लॉन्च करेगा पिक्सल 3ए, पिक्सल 3ए एक्सएल

XDA डेवलपर्स की रिपोर्ट के मुताबिक पिक्सल के इन दोनों फोन का खुलासा एंड्रॉयड क्यू के बीटा वर्जन के कोड से हुआ है। रिपोर्ट्स की मानें तो गूगल का नया पिक्सल फोन साल 2019 की दूसरी तिमाही में आएगा। इन फोन्स की बॉडी पॉलीकार्बोनेट की होगी। 

इसके अलावा यह भी खबर है कि पिक्सल 3ए में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 670 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन में 5.56 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी और 2915mAh की बैटरी मिलेगी। वहीं पिक्सल 3ए एक्सएल में स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर के साथ 6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी।

इन दोनों फोन के अलावा गूगल पिक्सल 4एक्स को लेकर भी एक लीक रिपोर्ट सामने आ रही है। स्लैशलीक्स की रिपोर्ट के मुताबिक गूगगल पिक्सल 4 एक्सएल भी लॉन्च कर सकता है जिसमें सेल्फी के लिए डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com