Motorola की तरफ से आज भारत में लेटेस्ट स्मार्टफोन Moto E7 Plus को लॉन्च कर दिया गया है। फोन की कीमत 9,499 रुपये है। Motorola के स्मार्टफोन की बिक्री 30 सितंबर की दोपहर 12 बजे शुरू होगी। ग्राहक फोन को एक्सक्लूसिव ई-कॉमर्स साइट Flipkart से खरीद पाएंगे। अगर फीचर्स की बात करें, तो फोन में बेस्ट इन क्लास 48MP का ड्यूल कैमरा दिया गया है। फोन दो कलर ऑप्शन Misty Blue और Twilight Orange में आएगा।
स्पेसिफिकेशन्स
Moto E7 Plus स्मार्टफोन में 6.5 इंच की Max Vision HD+ डिस्प्ले दी गई है। इसका ऑस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। फोन 64GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा। साथ ही इसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकेगा। Moto E7 Plus स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 469 Octa-Core 1.8 GHz प्रोसेसर के साथ आएगा। साथ ही इसे 4GB रैम का सपोर्ट मिलेगा, जो मल्टी टास्किंग के लिहाज से काफी अच्छा रहेगा।
कैमरा
अगर फोटोग्राफी की बात करें, तो Moto E7 Plus स्मार्टफोन के रियर पैनल पर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसका प्राइमरी लेंस 48MP सेंसर का होगा। इसे अपर्चर f/1.7 होगा। यह कैमरा नाइट विजन टेक्नोलॉजी के साथ आएगा, जो लो-लाइन में फोटोग्राफी के लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है। फोन 120fps पर हाई रेजोल्यूशन प्लस स्लो मोशन वीडियो को सपोर्ट करेगा। पावर के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में 10W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। कंपनी का दावा है कि इस बैटरी पैक के साथ फोन में दो दिनों की बैटरी लाइफ मिलेगी। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 3.5mm ऑडियो जैक, माइक्रो यूएसबी, ब्लूटूथ v5.0, 4G LTE का सपोर्ट मिलेगा।