इस बच्चे का नाम रेयान है और इसके यूट्यूब चैनल का नाम रेयान ट्वॉयजरिव्यू है। रेयान के यूट्यूब चैनल पर इस वक्त 1.73 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। रेयान ने यू-ट्यूब से इस साल 2.2 करोड़ डॉलर यानी 154 करोड़ रुपए की कमाई की।
फोर्ब्स मैगज़ीन ने यू-ट्यूब से कमाई करने वालों की सालाना लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में पहला स्थान 7 साल का टॉय रिव्यूअर रेयान को मिला है। यूट्यूब पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाला एक 7 साल का बच्चा है जो खिलौने का रिव्यू करता है।
इस पोर्न स्टार ने कर दी सारी हदें पार दिखाए अपने प्राइवेट पार्ट्स, तस्वीरें देख होश उड़ जायेगें
रेयान के यूट्यूब चैनल ‘रेयान टॉयज रिव्यू’ में कई अलग अलग श्रेणियां हैं, जिनमें खास तरह के खिलौनों का रिव्यू होता है। इनमें एनिमेशन, फन एंड साइंस, एजुकेशनल, एग सरप्राइज टॉयस आदि हैं।
आपको बता दें, 2017 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले यूट्यूब चैनल की लिस्ट में रेयान का चैनल 8वें नंबर पर था।