अपने तर्कसंगत विचारों के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता से राजनेता बने कमल हासन ने कहा कि वह हिंदुओं के दुश्मन नहीं हैं. तमिल साप्ताहिक आनंद विकेतन में अपने स्तंभ में, कमल हासन ने इन आरोपों का खंडन किया कि वह हिंदू विरोधी हैं.
दिग्गज अभिनेता ने कहा, “मैं हिंदू धर्म का दुश्मन नहीं हूं, मैं इस्लाम और ईसाई धर्म को भी इसी तरह देखता हूं. मैं किसी का दुश्मन नहीं हूं और मैं अपने कल्याणकारी क्लब के साथ उसी नीति का पालन करता हूं.” तमिलनाडु में 21 फरवरी से अपनी यात्रा शुरू करने जा रहे कमल हासन ने कहा कि वह लोगों के साथ बातचीत करेंगे, जिससे एक-दूसरे के विचारों को समझा जा सके.
वैसे अभी कुछ दिनों पहले हासन ने अपने प्रशंसकों से कहा था कि वह राजनीतिक पार्टी इसलिए नहीं बना रहे हैं कि उनकी नजर सरकारी खजाने पर है. हमारी यात्रा खजाना पाने के लिए नहीं, बल्कि लोगों की प्रगति के लिए है. जिन लोगों ने पिछले 37 वर्षो में यह नहीं पूछा कि इसमें मेरे लिए क्या है, अब भी नहीं पूछेंगे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal