चुनावी मौसम की एक खासियत होती है इस दौरान राजनीतिज्ञ दोस्त भी दुश्मन हो जाते हैं। मध्य प्रदेश में इस साल के अंत तक विधानसभा का चुनाव होना है। और वहां भी चुनावी सरगर्मियों के बीच आरोप -प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है। 
मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ‘मित्र’ कहा लेकिन अंदाज ‘नालायक मित्र’ वाला था। वैसे चौहान और कमलनाथ पुराने प्रतिद्वंद्वी है और दोनो का अंदाज ए बयां भी दोस्ती भरा है। कमलनाथ के ‘नालायक मित्र’ कहे जाने के बाद शिवराज सिंह ने उन्हें आड़े हाथों लिया और बातों- बातों में कई बार खुद को नालायक कह दिया।
दोनों नेताओं की यह नोक-झोंक साइबर पुलिस तक पहुंच गई है। कांग्रेस ने भाजपा नेता पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह धार्मिक भावनाओं को आहत कर रहे हैं। बता दें कि पिछले दिनों विपक्षी पार्टी ने एक वीडियो वायरल किया है जिसमें सीएम को अंगद के रूप में दिखाया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal