कमरे से आ रही थी आवाजे, पिता की नींद खुली तो प्रेमी के साथ इस हालत मिली बेटी और फिर...

कमरे से आ रही थी आवाजे, पिता की नींद खुली तो प्रेमी के साथ इस हालत मिली बेटी और फिर…

संभल : जब जब मोहब्बत ने मिलने की कोशिश की है तब तब या तो उस पर बंदिशें लगा दी गई या फिर उसकी हत्या कर दी गई। एक तरफ बेमेल मोहब्बत और दूसरी तरफ समाज में बदनामी का डर, हॉनर किलिंग का ऐसा ही एक मामला जनपद संभल के गुन्नौर कस्बे में सामने आया।इस घटना के बारे में जिसने सुना उसके रोंगटे खड़े हो गए।कमरे से आ रही थी आवाजे, पिता की नींद खुली तो प्रेमी के साथ इस हालत मिली बेटी और फिर...

बेटी को उसके प्रेमी की बाहों में आपत्तिजनक हालत में देख एक पिता का खून इस तरह खौला कि उसने न सिर्फ अपनी बेटी को मौत के घाट उतारा बल्कि उसके प्रेमी की भी बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता ने खुद थाने जाकर पुलिस के हवाले कर दिया।

जानकारी के मुताबिक क़स्बा गुन्नौर के मोहल्ला टंकी में रहने वाला आरोपी मूंगफली का ठेला लगाकर जीविका चलाता था। उसकी 16 वर्षीय बेटी का पास के मोहल्ले हीरापुर के इस्लाम में रहने वाले सलमान से करीब दो सालों से प्रेम प्रसंग था। घरवालो को जब इसके बारे में पता चला तो बंदिशें लगा दी गई लेकिन दोनों का चोरी छिपे मिलना जारी था। घटना वाली रात घर के सभी लोग बाहर आंगन में सोए थे तभी लड़की ने अपने प्रेमी को बुला लिया।

सरकारी गाड़ी में युवक-युवती का संबंध बनाते हुए वीडियो हुआ वायरल

रात तक़रीबन 3 बजे कुछ आवाजे सुनकर जब आरोपी पिता की नींद खुली तो उसकी लड़की वहां नही थी। अंदर कमरे में जाकर देखा तो बेटी उसके प्रेमी की बाहों के आपत्तिजनक हालत में थी। यह देख पिता आगबबूला हो गया। उसने पहले तो अपनी बेटी को फांसी पर लटकाया इसके बाद उसके प्रेमी की चाकुओं से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर आरोपी सुबह पुलिस थाने पंहुचा और अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस ने दोनों के शवं बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com