पांचवें चरण का प्रचार अपने चरम पर है. बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या के पास अंबेडकरनगर में चुनावी सभा को संबोधित किया. अंबेडकरनगर की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये देश के स्वाभिमान की धरती है, यही स्वाभिमान पिछले पांच साल में काफी बढ़ा है. हम देश में हर किसी को साथ लेकर चले हैं जिसके बूते हम नए भारत का सपना साकार करने की ओर बढ़ रहे हैं.