अतीत की बात ना करें
शादी की पहली रात अतीत की बात नहीं करनी चाहिए इससे आपके बीच मनमुटाव हो सकता है। शादी की पहली रात आपको अपने भविष्य को लेकर बात करनी चाहिए।
परिवार को लेकर बात करने से बचें
शादी की पहली रात एक-दूसरे के परिवार के बारे में बात करने से गलत इम्प्रेशन पड़ सकता है। शादी की पहली रात केवल अपने और अपने पाटर्नर को लेकर बात करें।
सेक्स को लेकर जल्दबाजी ठीक नहीं
इसमें कोई शक नहीं है कि शादी की पहली रात दो लोगों का शारीरिक मिलन होता है। लेकिन सेक्स को लेकर आपकी जल्दबाजी आपका इम्प्रेशन खराब कर सकती है।
एक-दूसरे की कमी न गिनाएं
शादी की पहली रात एक-दूसरे में कमी ना निकाले। इस दुनिया में पुरी तरह से कोई परफेक्ट नहीं होता है। इसलिए इस बात का खास ध्यान रखें।