बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र के बिहारीपुर अब्दुल रहमान गांव में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करके दबंगों ने यहां बुनियाद भर ली थी। ग्रामीणों की शिकायत पर तहसील टीम ने रविवार को बुलडोजर चलाकर अवैध कब्जा हटाया।
गांव में जल निगम की ओर से पानी की टंकी का निर्माण होना है। ग्राम प्रधान की ओर से जो जगह प्रस्तावित की गई है उस पर दबंगों का कब्जा है। बीते दिनों डीएम ने भूमि की पैमाइश कराने के बाद अवैध कब्जा हटाने के निर्देश दिए थे।
बुलडोजर से ध्वस्त कराया अवैध निर्माण
डीएम के आदेश पर रविवार को एसडीएम नहनेराम और तहसीलदार आशीष कुमार सिंह राजस्व और पुलिस टीम के साथ गांव पहुंचे। पड़ताल कराने के बाद अवैध निर्माण बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया गया
कब्जामुक्त होने के बाद यह जमीन जल निगम को सौंपी गई है। एसडीएम नवाबगंज ने बताया कि मामले की रिपोर्ट बनाकर डीएम को भेजी जाएगी। जमीन पर दोबारा कब्जा करने पर आरोपियों को कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।