टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वन-डे में अपने बल्ले से कमाल नहीं दिखा सके, लेकिन उन्होंने कप्तानी में एक नया रिकॉर्ड जरुर अपने नाम किया है। भारतीय कप्तान ने 35 मैचों के आधार पर जीत के प्रतिशत मामले में वेस्टइंडीज के पूर्व महान कप्तान क्लाइव लॉयड और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ा।
बता दें कि चेन्नई वन-डे में जीत के साथ ही कोहली ने 36 मैचों में से 28 में जीत हासिल की है। जबकि 7 में हार का सामना करना पड़ा और 1 का कोई भी नतीजा नहीं निकला। फिलहाल विराट के जीत का प्रतिशत 77.77 का है। यदि क्लाइव लॉयड की बात करें तो उन्होंने 76.19 प्रतिशत के हिसाब से जीत दर्ज की है, जबकि पोंटिंग ने 71.73 प्रतिशत के हिसाब से जीत हासिल की है। (साभार :आईबी टाइम्स)
गौरतलब है कि लॉयड ने साल 1975 और 1985 के बीच 84 वन-डे मैच खेले हैं जिनमें 64 जीते 18 हारे और एक ड्रॉ हो गया जबकि एक का कोई नतीजा नहीं निकला। वहीं, कप्तान के तौर पर लॉयड ने 74 टेस्ट खेले जिनमें 36 जीते 12 हारे और 26 ड्रॉ हुआ था। उसी दौरान 18 सीरीज भी खेली, जिसमें 14 में जीत हासिल हुई, जबकि 2 हारे और 2 ड्रॉ हुआ था। उधर, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने 230 मैच खेले, जिनमें 165 जीते, 51 मैच हारे और 2 ड्रॉ जबकि 2 का कोई नतीजा नहीं निकला था।