कपूरथला में एक्सिस बैंक की दीवार तोड़कर अंदर घुसे चोर, लाखों की चोरी

इसी एक्सिस बैंक ब्रांच में सितंबर 2022 में भी इसी तरह दीवार तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये की नगदी चोरी कर ली थी। इस बारे में बैंक मैनेजर मनीष शर्मा ने कुछ भी कहने से इनकार करते हुए कहा कि इस बारे में कॉरपोरेट कम्युनिकेशन वाले ही कुछ बता सकते हैं। 

कपूरथला के गोइंदवाल साहिब रोड पर गांव भवानीपुर में एक्सिस बैंक की शाखा की दीवार तोड़कर अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये की नगदी चोरी कर ली। वारदात सीसीटीवी में भी कैद हो गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद थाना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू की। 

एसएचओ कोतवाली बलविंदर सिंह भुल्लर ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल बैंक अधिकारियों ने चोरी की रकम के बारे में नहीं बताया है।   

गांव भवानीपुर एक्सिस बैंक के ब्रांच मैनेजर मनीष शर्मा ने पुलिस को बताया कि सुबह उनको बैंक से फोन आया कि बैंक के बाहर लगा कैमरा टूटा हुआ है तथा बैंक की दीवार को तोड़कर कुछ रास्ता बनाया हुआ है। मनीष शर्मा तुरंत अपने साथी बैंक कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा तो बैंक के अंदर सामान बिखरा हुआ था। सिक्योरिटी पैनल और सेफ रूम का दरवाजा भी टूटा हुआ था और उसमें पड़ी नगदी भी चोरी हो चुकी थी। इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है।  

एसएचओ बलविंदर सिंह भुल्लर ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद उन्होंने पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंच घटना स्थल के नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है। कैमरों में अज्ञात चोरों के चेहरे भी दिख रहे है। बैंक मैनेजर मनीष शर्मा की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।   

कॉरपोरेट कम्युनिकेशन की अधिकारी नाइसी पंचोली ने नुकसान के बारे में कुछ भी बताने से स्पष्ट इनकार कर दिया और कहा कि उन्होंने पुलिस को डिटेल दे दी है और पुलिस ने मना किया है कि फिलहाल किसी को कुछ नहीं बताना है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com