भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा कि आईसीसी विश्व कप में विराट कोहली की अगुआई में भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ इस टूर्नामेंट में अपना शत प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड बरकरार रखने में सफल रहेगी। विश्व कप में भारतीय टीम पाकिस्तान से एक बार भी नहीं हारी है। दोनों टीमें विश्व कप में अब तक छह बार एक-दूसरे से टकराई हैं और हर बार भारतीय टीम ने अपने इस चिर-प्रतिद्वंद्वी को पटखनी दी है।

कपिल देव बोले – कपिल देव ने कहा कि वह चाहते हैं कि पंड्या और उनकी तुलना न की जाए। कपिल ने उम्मीद जताई कि भारत अपने विजय अभियान को जारी रखेगा और इस टूर्नामेंट में सातवीं बार पाकिस्तान को शिकस्त देगा। भारत की 1983 की विश्व चैंपियन टीम के कप्तान ने कहा, ‘हम चाहेंगे कि यह टीम अपनी काबिलियत पर खेले। हम जरूर जीतेंगे क्योंकि यह टीम बहुत बढ़िया क्रिकेट खेल रही है।’ कपिल ने कहा कि उनके जमाने में पाक टीम अपेक्षाकृत मजबूत थी लेकिन अब भारतीय टीम जीत की प्रबल दावेदार है। इसी के साथ पूर्व विश्व चैंपियन कप्तान ने कहा, ‘मैं यह चाहता हूं कि आप कभी भी उनकी तुलना ना करें, मैं तो यहीं चाहूंगा कि वह मुझसे भी बेहतर खेले। उनमें इतनी काबिलियत है और अगर वह पिछले मैच की तरह खेलते रहे तो आपको उनसे मेरी तुलना करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
