हाल ही में जो अपराध का मामला सामने आया है वह दक्षिण- पूर्वी इंग्लैंड का है. यहाँ के बर्कशायर शहर में जो हुआ है वह हैरान कर देने वाला है. इस मामले में एक कपल को एक अजीब स्थिति का समाना करना पड़ा और मामला पुलिस तक पहुंच गया. जी दरअसल जब दोनों सेक्स कर रहे थे तो दोनों का बेड ही टूट गया. वहीं उस दौरान बेड टूटने से महिला जमीन पर गिर गई जिससे उसके शरीर को लकवा मार गया. इस मामले में मिली खबर के मुताबिक बर्कशायर में रहने वाले जॉन मार्शल ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि, ‘पहले तो उन्हें इस परिस्थिति पर हंसी आई लेकिन बाद में उन्हें समझ आया कि यह कितनी गंभीर बात थी.’

जी दरअसल जॉन की महिला साथी क्लेयर को गंभीर चोट आई थी और उसकी हालत खराब थी. इस मामले में बताया जा रहा है कि घटना के बाद महिला ने बेड बनाने वाली कंपनी पर मुकदमा ठोक दिया है और मामला पुलिस तक चला गया. क्लेयर का कहना है उसने बेड कुछ दिन पहले ही खरीदा था और लंदन हाई कोर्ट में इस मामले की सुनवाई के दौरान बताया गया कि, ‘बेड उस समय टूटा जब कपल इसपर सेक्स कर रहा था और महिला पोजिशन बदल रही थी.’
वहीं जॉन मार्शल ने इस मामले में जज को कहा ‘क्लेयर के गिरने के बाद मैं हंसकर उनसे उठने के लिए कह रहा थाए मगर वह गंभीर रूप से घायल थीं. बेड से गिरने पर उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट आई थी.’ महिला ने आरोप लगाया है कि ‘यह दुर्घटना बेड की खामी के कारण हुई है और उसे उन्होंने कुछ हफ्ते पहले ही खरीदा था.’ वहीं बेड बनाने वाली कंपनी का कहना है कि उन्होंने बिलकुल सही स्थिति में बेड भेजा था.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal