कन्नौज हादसे को लेकर हुआ बड़ा… खुलासा सामने आया ये… राज

कन्नौज के छिबरामऊ में जयपुर जा रही बस में धमाकों के बाद लगी भीषण आग में 20 लोग जिंदा जल गए। अब इस हादसे की बड़ी वजह सामने आई है। जयपुर जा रही स्लीपर बस का दाहिने तरफ का अगला टायर फटने से वह बेकाबू हो गई थी। इसके बाद ट्रक से टकरा गई। दोनों वाहनों में भीषण भिड़ंत के बाद ट्रक का ऑयल टैंक फट गया। तभी हाईटेंशन लाइन का तार टूटने से निकली चिंगारी से आग भड़क गई।

बस व ट्रक में लगी भीषण आग की चपेट में आने से कई जिंदगियां राख के ढेर में तब्दील हो गईं। आलम यह है कि न तो मरने वालों की संख्या का सही अनुमान लगाया जा सका, न ही सभी की पहचान हो पाई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बेवर की तरफ जा रही स्लीपर बस का टायर घिलोई गांव के सामने फट गया। इससे वह बेकाबू होकर दिल्ली की तरफ से आ रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। इससे कई जिंदगियां राख के ढेर में तब्दील हो गईं।

जले ट्रक के मलबे को जेसीबी से हटवाया गया। इसके बाद यहां पुलिस फोर्स तैनात कर दोनों वाहनों की निगरानी शुरू की गई। एएसपी विनोद कुमार ने बताया कि बस की जांच करने के लिए लखनऊ से फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंच रही है। संभवता शनिवार रात टीम बस से नमूने लेकर रिपोर्ट तैयार करेगी। सीओ शिव कुमार थापा ने कहा कि ट्रक में बचे सामान की भी सुरक्षा की जा रही है। मौके एक दरोगा व चार सिपाहियों की ड्यूटी लगाई गई है।

शनिवार सुबह सौ शय्या अस्पताल पहुंचे डीएम रवींद्र कुमार ने जैसे ही सीएमएस डॉ. कुलदीप यादव को देखा तो वह भड़क गए। उन्होंने सीएमएस को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि बड़ी घटना होने पर कभी भी आप अस्पताल में मौजूद नहीं रहते हैं। डीएम ने बताया कि सीएमएस से इसका जवाब मांगा जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com