प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देशवासियों को संबोधित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री के मासिक रेडियो कार्यक्रम की यह 71वीं कड़ी है। इसे आकाशवाणी और दूरदर्शन के समूचे नेटवर्क के जरिए प्रसारित किया जा रहा है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 अक्तूबर को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए लोगों को संबोधित किया था।

आज देश के कई म्यूजियम और लाइब्रेरीज अपने कलेक्शन को पूरी तरह से डिजिटल बनाने पर काम कर रहे हैं। दिल्ली में हमारे राष्ट्रीय संग्रहालय ने इस संबंध में कुछ सराहनीय प्रयास किए हैं। राष्ट्रीय संग्रहालय द्वारा करीब दस वर्चुअल गैलरीज, इंट्रोड्यूस करने की दिशा में काम चल रहा है। अब आप घर बैठे दिल्ली के नेशनल म्यूजियन गैलरीज का टूर कर पाएंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात की शुरुआत में कनाडा से लगभग 100 साल पुरानी देवी अन्नपूर्णा की प्रतिमा वापस आने की खुशखबरी को साझा किया। इस मूर्ति को वाराणसी के एक मंदिर से चुराया गया था और लगभग 100 साल पहले स्मगल किया गया था। प्रधानमंत्री ने भारत की सांस्कृतिक विरासतों को सुरक्षित करने और विदेश से वापस लाए जाने के प्रयासों की जानकारी दी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal