कनाडा में भारतीय युवक पर नस्लीय टिप्पणी, महिला बोली- अपने देश वापस जाओ

कनाडा पर एक भारतीय युवक पर नस्लीय टिप्पणी की गई। एक श्वेत महिला ने कथित रूप से पार्किंग विवाद के दौरान भारतीय के साथ नस्लीय दुर्व्यवहार किया। महिला ने इस दौरान भारतीय को अपने देश वापस जाओ और ‘पाकी'(नस्लीय टिप्पणी) कह कर संबोधित किया। स्थानीय मीडिया के अनुसार राहुल कुमार पिछले सात साल से कनाडा में रह रहे हैं। उन्हें कई बार ‘लूजर’ और अभद्र शब्दों से भी अपमानित किया गया।

आरोपी महिला को इस विवाद पर कोई पछतावा नही है। जब उसे यह पूछा गया कि पार्किंग विवाद के दौरान उन्होंने नस्लवादी भाषा का उपयोग किया था। इसके जवाब में उसने कहा जो कुछ भी हुआ मुझे उस पर कोई पछतावा नही हैं। वीडियो में महिला आदमी पर ‘पूर्वी भारतीय पाकी’ चिल्लाती हुई नजर आ रही है। वह कुमार को वापस अपने देश जाने को बोल रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com