कनाडा के क्यूबेक सिटी में चाकू से हमला, दो लोगों की मौत पांच लोग हुए घायल

कनाडा के क्यूबेक सिटी में एक हमलावर ने चाकू से कई लोगों पर हमला किया है। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है और पांच लोग घायल हुए हैं। हमलावर मध्यकालीन योद्धाओं की पोशाक में था। इस हमले के बाद पुलिस ने लोगों से घर में रहने की अपील की।

फिलहाल संदिग्ध हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारियों ने बताया है कि व्यक्ति की उम्र 20 साल के आस-पास है। उसे स्थानीय समयानुसार देर रात एक बजे गिरफ्तार किया गया है। यह हमला उस समय हुआ है, जब देश में हैलोवीन का पर्व मनाया जा रहा है। माना जा रहा है कि इस कारण ही हमलावर ने मध्यकालीन पोशाक पहनी थी।  
 
मिली जानकारी के अनुसार, यह हमला ऐतिहासिक ओल्ड क्यूबेक नेबरहुड में पार्लियामेंट हिल के आसपास हुआ। घटना की पहली रिपोर्ट स्थानीय समयानुसार 10.30 बजे से कुछ समय पहले आई। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद अस्पताल ले जाया गया है। 

पुलिस ने बताया है कि पांचों घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। क्यूबेक सिटी के प्रवक्ता ने एटिने डॉयन ने कनाडाई ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन को बताया कि संदिग्ध हमलावर की उम्र 20 वर्ष के आस-पास है। डॉयन ने पुष्टि की कि दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हुए हैं। 

हालांकि, अभी तक हमले के पीछे की असल वजह का पता नहीं चल पाया है। गौरतलब है कि हाल ही में फ्रांस में कई जगहों पर चाकूबाजी की घटनाएं सामने आई हैं। जिसे लेकर दुनियाभर में विरोध के स्वर उठ रहे हैं। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com