वाराणसी में ठंड का कहर जारी है। पहाड़ों पर बर्फबारी के चलते यहां गलन बढ़ने के साथ ही घने कोहरे का सिलसिला भी जारी है। ऐसे में वाराणसी के स्कूलों को 13 जनवरी को बंद रखने का फैसला लिया गया है।
वाराणसी जिले में घने कोहरे और कड़ाके की ठंड को देखते हुए कक्षा 8 तक के विद्यालयों को एक बार फिर बंद कर दिया गया। 13 जनवरी को जिले में सभी बोर्डों के विद्यालय बंद रहेंगे।
इसके पहले 10 जनवरी तक अवकाश के बाद विद्यालय 11 जनवरी से खुले थे, लेकिन ठंड फिर बढ़ने के कारण फिर से विद्यालयों को बंद करने का फैसला लिया गया है। बीएसए डॉ. अरविंद कुमार पाठक में बताया कि विद्यालय कल बंद रहने का आदेश सभी बोर्ड पर लागू रहेगा।
ऐसा है मौसम का हाल
मौसम में बदलाव की वजह से पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई जबकि न्यूनतम तापमान भी तीन डिग्री सेल्सियस कम हो गया। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार अगले तीन-चार दिन तक ऐसे ही मौसम रहने के आसार हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal