बॉलीवुड में आने वाली नई फिल्मों की चर्चा अक्सर होती रहती है. मेकर्स के ऐलान करने से पहले फिल्मों और सेलेब्स के बारे में गॉसिप जनता के कानों तक पहुंच ही जाती है. अब खबर आ रही है कि कटरीना कैफ जल्द ही ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ एक एक्शन फिल्म में नजर आ सकती हैं.

ईशान खट्टर को अपनी फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड्स के लिए खूब तारीफें मिली थीं और धड़क के साथ उन्होंने दर्शकों के दिलों में जगह बनाई. वहीं सिद्धांत चतुर्वेदी को रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय में एमसी शेर का किरदार निभाते देखा गया था. उन्होंने अपने बढ़िया अभिनय से इस किरदार को अमर कर दिया.
खबर की माने तो कटरीना को फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट ने एक बड़े बजट की एक्शन फिल्म के लिए अप्रोच किया है. इस फिल्म में ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी होंगे.
सिद्धांत और ईशान को कुछ समय से साथ में स्पॉट किया जा रहा है. दोनों साथ में बहुत सी बार जिम जाते देखे गए हैं और बॉलीवुड के नए दोस्त हैं. खबर है कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो कटरीना, ईशान और सिद्धांत साथ में बड़े पर्दे पर एक दमदार एक्शन फिल्म में देखने को मिलेंगे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal