कजाकिस्तान चार से पांच जुलाई के बीच सीरिया शांति वार्ता के नवीनतम दौर की मेजबानी करने के लिए तैयार है। विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। ‘एफे न्यूज’ की रिपोर्ट के अनुसार, इस वार्ता के जिम्मेदार देश रूस, तुर्की और ईरान सीरिया की स्थिति और पिछली बैठकों में युद्धविराम समझौते के कार्यान्वयन पर चर्चा करेंगे।

मंत्रालय ने कहा कि प्रतिभागियों को सीरिया में संघर्ष विराम के चार क्षेत्र स्थापित करने के कार्यान्वयन पर समन्वय करना होगा।
इसका उद्देश्य नागरिक आबादी को बचाने और विद्रोहियों और सरकारी बलों के बीच तनाव को कम करना है।
अस्ताना वार्ता के पांचवें दौर को 12 से 13 जून के बीच आयोजित किया जाना था, लेकिन इस वार्ता से जुड़े देशों ने प्रस्तावित सुरक्षित क्षेत्रों के विवरणों पर काम पूरा करने के लिए अधिक समय की मांग करते हुए वार्ता को स्थगित कर दिया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal