गोरखपुर के पिलर्स स्कूल के कक्षा-नौ के चार छात्रों ने एक ऐसा जूता तैयार किया है, जिससे पैदा होने वाली ऊर्जा से मोबाइल भी चार्ज हो जाएगा। विद्यालय में सोमवार को आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने इसका प्रदर्शन किया तो लोग आश्चर्यचकित रह गए।

सृजन ने बताया कि जूते में पीजो इलेक्ट्रिसिटी का इस्तेमाल कर तैयार किया है। जिसकी मदद से आप कहीं भी, कभी भी अपना मोबाइल चार्ज कर सकते हैं। पीजो इलेक्ट्रिक प्लेट्स एक ऐसा उपकरण है, जो दबाव पडऩे पर विद्युत ऊर्जा पैदा करता है।
इस तकनीक का प्रयोग हम स्कूल, कॉलेज या सड़कों पर भी कर सकते हैं। एक किलोमीटर पैदल चलने पर एक स्मार्ट फोन चार्ज हो जाएगा। बस फोन को जूते से कनेक्ट कर जेब में रखने की जरूरत है। बच्चों के हिसाब से इसकी कीमत तकरीबन 1800 से 2000 रुपए हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal