छोटे व्यापारियों के संगठन कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। कैट ने उच्चतम न्यायालय में इस सिलसिले में एक याचिका दायर की और ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। कैट ने कहा कि भारतीयों के हित में इस याचिका को दायर किया गया है।
याचिका दायर करने वाले वकील विवेक नारायण शर्मा ने भी अपने ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट किया कि आज सुप्रीम कोर्ट में कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के लिए जनहित याचिका दायर की है। उन्होंने आगे लिखा कि मेरे लिए जो महत्वपूर्ण बिंदू हैं, वो हैं फॉरेंसिक और तकनीकी ऑडिट कंपनियों के डाटा सेंटर में होने चाहिए।
वकील विवेक नारायण ने कहा कि मुझे यकीन है कि इस पर कोई आपत्ति नहीं करेगा, क्योंकि ये उनका मामला है कि वो गोपनीयता भंग नहीं करते हैं। बता दें कि शुक्रवार को कैट ने व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम का टेक्निकल ऑडिट कराने के लिए कहा था और इस संबंध में सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद को पत्र लिखा था।
कैट की मांग है कि सबसे पहले ऑडिट कराए कि क्या इन प्लेटफॉर्म्स के बीच किसी प्रकार का डाटा शेयर हुआ है। अगर हुआ है तो इसका क्या-क्या इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा कैट की मांग है कि कंपनी ये बताए कि देश के नागरिकों से जो डाटा लिया गया है, वो भारत में सुरक्षित है या फिर किसी अन्य देश में भेज दिया गया है?