आपने प्यार में जान देना और जान लेना तो सुना ही होगा. ऐसे ही प्यार में जान देने वाला एक मामला सामने आया है.
जहां जंगल में प्रेमी युगल की फंदे से लटकी लाश मिली. लाश की सुचना मिलने पर पुलिस वहां तुरंत आ गई और लाश को पेड़ से निचे उतारा और लाश की तलाशी ली जिसमे लाश के कपड़ों में से एक पर्स मिला. उसमे आधार कार्ड और एक कंप्यूटर क्लास की स्लिप मिली. स्लिप में क्लास का नंबर था.
पुलिस ने नंबर पर फ़ोन किया तो उनको जो जानकारी मिली वह सुनकर वो हैरान रह गए.