बीएसई सेंसेक्स में इस साल अब तक 7 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। ज्यादातर कंपनियों के शेयर इस गिरावट की चपेट में आए हैं। हालांकि, चेन्नई पेट्रोलियम कॉरपोरेशन के शेयरों ने गिरावट भरे बाजार में भी जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया है। चेन्नई पेट्रोलियम कॉरपोरेशन के शेयरों ने इस साल अब तक 250 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है। दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना ने भी कंपनी में दांव लगाया है। सरकारी कंपनी इंडियन ऑयल, चेन्नई पेट्रोलियम कॉरपोरेशन की प्रमोटर है। मार्च 2022 तिमाही में चेन्नई पेट्रोलियम कॉरपोरेशन में इसकी हिस्सेदारी 51.89 फीसदी थी।
6 महीने में ही 1 लाख रुपये के बन गए 3.5 लाख से ज्यादा
चेन्नई पेट्रोलियम कॉरपोरेशन के शेयर 3 जनवरी 2022 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 103.30 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे थे। कंपनी के शेयर 9 जून 2022 को 376.45 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों ने इस पीरियड में 265 फीसदी के करीब रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने 3 जनवरी 2022 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 3.65 लाख रुपये के करीब होता।
डॉली खन्ना ने खरीदे हैं कंपनी के 10 लाख शेयर
दिग्गज इनवेस्टर डॉली खन्ना ने चेन्नई पेट्रोलियम कॉरपोरेशन के 10 लाख शेयर खरीदे हैं। कंपनी में डॉली खन्ना की हिस्सेदारी 0.67 फीसदी है और इसकी वैल्यू 26.31 करोड़ रुपये है। डॉली खन्ना ने 28 अप्रैल 2022 को ओपन मार्केट के जरिए चेन्नई पेट्रोलियम कॉरपोरेशन के शेयर खरीदे हैं। बल्क डील डेटा से पता लगता है कि डॉली खन्ना ने 263.15 रुपये प्रति शेयर के भाव पर यह शेयर खरीदे हैं। चेन्नई पेट्रोलियम कॉरपोरेशन के शेयरों ने पिछले एक साल में इनवेस्टर्स को 185 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। चेन्नई पेट्रोलियम कॉरपोरेशन के शेयरों ने पिछले 6 महीने में 258 फीसदी का रिटर्न दिया है।