औरैया में कोर्ट जा रहे जज की कार पर पथराव, जनपद में नाकाबंदी कर सीमा को किया गया सील

काकोर के पास मंगलवार की सुबह कोर्ट जा रहे अपर जिला जज की कार पर कुछ बदमाशों ने पथराव कर दिया। हमला होने पर चालक तेज गति से कार चलाते हुए सीधे न्यायालय परिसर पहुंचा, इसके बाद कार सवार दोनों न्यायाधीश सुरक्षा में अपने अपने कक्ष में गए। पथराव के बाद कार से फरार हुए बदमाशों की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जनपद में नाकेबंदी करके सीमा सील कर दी है। एसपी और डीएम कोर्ट पहुंचकर अपर जिला जज से वार्ता की है।

औरैया के अपर जिला जज प्रथम राजेश चौधरी व अपर जिला जज द्वितीय रामनेत दिबियापुर स्थित गैल बिहार कॉलोनी में रहते हैं। मंगलवार की सुबह दोनों न्यायाधीश एक ही कार से जिला न्यायालय जा रहे थे। जिला मुख्यालय के निकट कार पहुंचते ही साइड से आई एक कार में सवार बदमाशों ने पत्थर बरसाना शुरू कर दिया। पथराव होने पर से कार का शीशा टूट गया। चालक रफ्तार तेज करते हुए कार से न्यायाधीशों को सुरक्षित न्यायलय पहुंचाया। इसके बाद कार से उतरकर दोनों न्यायाधीश अपने कक्ष में गए और पुलिस प्रशासन को घटना की सूचना दी।

हमला करने के बाद कार से बदमाशों के फरार होने की जानकारी पर पुलिस ने जनपद में नाकेबंदी कर दी और सीमाएं सील कर दी गई हैं। पुलिस कार सवारों को रोककर तलाशी ले रही है। वहीं कई थानों की फोर्स न्यायालय परिसर में पहुंच गई और सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं न्यायाल में फोरेंसिक टीम ने जाकर जांच की। डीएम अभिषेक सिंह, एसपी सुनीति व एएसपी कमलेश दीक्षित ने न्यायालय पहुंचकर न्यायाधीशों से वार्ता की। एएसपी ने बताया कि मामले की पड़ताल कराई जा रही है, अपर जिला जज से भी बात की जा रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com