अछल्दा के एक गांव में किशोरी को तीन युवक घर से उठा ले गए। सामूहिक दुष्कर्म कर रोड किनारे मंदिर के पीछे छोड़ भाग निकले। शुक्रवार की देर रात से तलाश में जुटे स्वजन शनिवार दोपहर उसे अचेत पाया। वह थाने पहुंचे। पुलिस को तहरीर दी गई है।

पीड़िता के पिता का आरोप है कि शुक्रवार की रात तकरीबन 11.30 बजे घर में घुसकर पड़ोस में रहने वाले युवकों ने उसकी बेटी को अगवा कर लिया। उसके साथ दुष्कर्म करके रोड किनारे स्थित मंदिर पीछे झाड़ी समीप बेहोशी हालत में छोड़कर भाग गए। पूरे मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस ने किशोरी की मेडिकल जांच के लिए सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) भेजा।
दोपहर करीब 12 बजे अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल क्षेत्राधिकारी महेन्द्र प्रताप सिंह के साथ गांव पहुंचे। जांच पड़ताल की। नामजद युवकों का नाम गोरी, नेपाली, कुलदीप बताया गया है। थानाध्यक्ष दीपक सिंह ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal