कल यानी 11 अक्टूबर को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का 75वा बर्थडे है. और बिगबी अपना ये बर्थडे मालदीव में मनाएंगे. आज ही बिग को पूरे परिवार के साथ मुंबई के कलीना एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.
बिग बी के साथ उनकी नातिन नव्या, बेटा अभिषेक, बहु ऐश्वर्या और पोती आराध्या भी नजर आये. लगता है पूरे परिवार के साथ कल बिगबी अपना जन्मदिन मनाने वाले है. लेकिन इस मौके पर उनकी पत्नी जया बच्चन कही भी नजर नहीं आई.’ हर बार की तरह इस बार भी आराध्या एयरपोर्ट पर मस्ती करते हुए नजर आई. लेकिन एक बात अब तक साफ़ नहीं हुई कि क्या बिगबी मालदीव्स अपना जन्मदिन मानाने ही जा रहे है या फिर कोई और बात है.
ये भी पढ़ें:- दूरी रखते हुए भी कुछ इस तरह रेखा को अमिताभ ने विश किया बर्थडे, देखे विडियो
दरअसल बीते दिन ही अमिताभ ने अपने ब्लॉग के जरिये कहा था कि इस बार न ही वो अपना जन्मदिन मनाएंगे और न ही दिवाली, लेकिन इसका कारण अब तक उन्होंने नहीं बताया है. खैर जो भी हो अब तो बिगबी का बर्थडे आने में बस कुछ ही घंटे शेष है. वो तो कल पता लग ही जायेगा कि अमिताभ बच्चन अपना 75वा जन्मदिन सेलिब्रेट करते है या नहीं…