ओडिशा में 573 और लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद सोमवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,43,268 हो गए । कोरोना का यह रोजाना मामला इस साल का सर्वाधिक आंकड़ा है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि ये नए मामले राज्य के 30 में से 29 जिलों में सामने आए। उनमें 337 नये मरीज पृथक-वास केंद्रों से सामने आए जबकि 236 नये मामले संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के दौरान सामने आए।